हुंडई की सेकंड जनरेशन क्रेटा की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 25 हजार रुपए देकर बुक किया जा सकता है, यह रिफंडेबल अमाउंट है। इसे 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। नई हुंडई की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 18 लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी ने इसे सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। नई क्रेटा कई खास फीचर्स से लैस है। इसमें वॉयस ऑपरेटेड सनरूफ है जिसे यूजर बोलकर ओपन कर सकेगा। इसके अलावा कार के एक्सटीरियल और इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं।
केबिन में मिलेगा 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई क्रेटा के लुक्स में काफी बदलाव किए गए हैं। बाहर से देखने पर इसके डिजाइन हुंडई वेन्यू और फ्लैगशिप एसयूवी पैलिसेड की झलक देखने को मिलती है। हाल ही में हुंडई क्रेटा के इंटीरियर सामने आए। इसमें सेल्टॉस की तरह 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
कार के केबिन में डुअल टोन फिनिश दिया गया है, जिसमें बेज और ब्लैक कलर का फिनिश दिया गया है। इसमें स्लिम एसी वेंट्स मिलेंगे जिसमें क्रोम इंसर्ट्स देखने को मिलेंगे।
नई हुंडई क्रेटा में फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा वहीं इसका गियर सिलेक्टर ऑडी से इंस्पायर्ड है। सबसे खास बात यह है कि इसमें डायल मिलेगा जिसकी मदद से इसके ड्राइव मोड चेंज किए जा सकेंग। इसमें एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा जो हवा से 2.5 पीएम डस्ट पार्टिकल हटाएगा।
इसके अलावा इसमें वॉयस ऑपरेटेड स्मार्ट पैपैनोरमिक सनरूफ मिलेगा यानी इसके सनरूफ को वॉयस कमांड देकर खोला जा सकेगा।
यह पहले से ज्यादा एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार मिलेगा। इसके मैनुअल वर्जन में भी रिमोट स्टार्ट, पैडल शिफ्टर, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलेगा।
नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 115 पीएस/144 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 115 पीएस/250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो 140 पीएस और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। तीनों ही बीएस6 कंप्लेंट इंजन है।